पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में पल-पल नए खुलासे होते जा रहे हैं. ऐसे में सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़े विवादित बिंदुओं पर डालिए एक नजर...
1. सुनंदा पुष्कर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर रहस्य और गहरा गया है. सूत्रों के मुताबिक, सुनंदा के शरीर में न तो किसी जहर, न ही किसी डिप्रेशन की दवा के सबूत मिले हैं.
2. पहले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सुनंदा की मौत दवा की वजह से हुई थी और एलप्रैक्स नाम की दवा के सबूत मिले थे. विसरा रिपोर्ट मार्च 2014 में आई थी. नए खुलासे से पोस्टमार्टम को लेकर शक पैदा होना स्वाभाविक है.
3. इस नए खुलासे से जांच अधिकारी भी सकते में हैं, जिन्होंने सुनंदा के होटल के कमरे से एलप्रैक्स की करीब-करीब खाली स्ट्रिप मिली थी. अगर विसरा रिपोर्ट सही है, तो ये माना जाएगा कि सुनंदा ने दवाई की सही खुराक ली थी और एलप्रैक्स की खाली स्ट्रिप जांच अधिकारियों को गुमराह करने के लिए रखी गई थी.
4. पुलिस ने सुनंदा के कमरे से एलप्रैक्स की दो स्ट्रिप बरामद की थी. एक स्ट्रिप में 15 गोलियां होती हैं. एक स्ट्रिप बिलकुल खाली थी और दूसरी में तीन गोलियां बची थीं.
5. अभी सवाल बड़ा सवाल यही उठा हरा है कि अगर सनंदा खुराक के मुताबिक गोलियां ले रही थीं, तो खाली स्ट्रिप कैसे मिली?
6. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि सुनंदा के शरीर पर जख्म के 15 निशान थे.
7. सुनंदा के शरीर पर ज्यादातर जख्मों के निशान बेहद सामान्य किस्म के थे, जिससे मौत नहीं हो सकती.
8. जख्म का निशान नंबर-12 दांत काटने का था.
9. निशान नंबर-10 इंजेक्शन का था.
10. एम्स के फॉरेंसिक विभाग के हेड सुधीर गुप्ता ने लिखा है कि पोस्टमार्टम के वक्त शरीर से बदबूदार गैस की महक आ रही थी.
पढ़ें: सुनंदा की मौत मामले में खुलासा, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने का था दबाव'
वीडियो: दबाव में बदलवाई गई सुनंदा पुष्कर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
तस्वीरें: 4 साल भी नहीं रहा शशि-सुनंदा का साथ