सैनिकों के साथ-साथ 10,000 से ज्यादा अग्निशमनकर्मी मध्य रूस के जंगलों में लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. करीब 200 गांवों और शहरों के लिए खतरा बन चुकी इस आग से पैदा हुए हालात को प्रधानमंत्री ब्लादिमिर पुतिन ने ‘डरावना’ करार दिया है.
नेशनल सेंटर फॉर क्राइसिस सिचुएशंस के प्रमुख जनरल ब्लादिमिर स्तेपानोव ने पुतिन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में कहा कि जंगल में लगी आग रूसी क्षेत्र के वोरोनेझ, मॉस्को और निझनी नोवगोरोड के अलावा रिपब्लिक ऑफ मोर्दोविया :वोल्गा क्षेत्र: के 200 गांवों के लिए खतरा बन गयी है.
जल्दबाजी में बुलायी गयी यह बैठक जंगल में लगी आग से पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए बुलायी गयी थी. आग ने अब तक 77 गांवों और शहरों को राख के ढेर में तब्दील कर दिया है और इससे 30 लोग काल के गाल में समा चुके हैं.