कोतवाली गाजियाबाद और हापुड़ के पिलखुआ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब वाहन चोरी करने वाले अलग अलग गिरोहों के 10 बदमाशों को पकड़ लिया गया.
पकड़े एक बदमाशों के पास से और निशानदेही पर चोरी की 26 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. दोनों थानों की पुलिस पकड़े गए वाहन चारों से वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है. महत्वपूर्ण बात यह है कि कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए गिरोह में माल की पार्किंग का एक ठेकेदार भी शामिल है.
एसपी सिटी शिवशंकर यादव ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद रेलवे माल गोदाम के पास से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के हरीश वर्मा, अनूप, मुकेश गुप्ता, अनीश, रत्नवीर यादव और हरिओम को गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े गए वाहन चोरों के पास से और उनकी निशानदेही पर चोरी की दस मोटरसाइकिले बरामद की गई हैं. पूछताछ के दौरान पता चला है कि पकड़े गए बदमाशों में शामिल अनीश नामक व्यक्ति एक माल की पार्किंग का ठेकेदार है और मुकेश उसका कर्मचारी है. पकड़े गए बदमाशों ने चोरी के वाहनों को छुपाने के लिए कई स्थान बनाए हुए थे . बदमाशों नेलालकुंआ के पास एक गोदाम भी किराए पर ले रखा है जहां चोरी के वाहनों को रखा जाता था .
इससे अलग पिलखुआ पुलिस द्वारा भी मुठभेड़ के बाद वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पकड़े गए वाहन चोरों में शैकीन, सरफराज, हकीम और मोनू शामिल हैं . उक्त वाहन चोरों के पास से चोरी की 16 बाईकें बरामद की गई हैं. इस गिरोह से भी पुलिस बरामद वाहनों को लेकर पूछताछ कर रही है.