हैदराबाद के पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने बुधवार को जानलेवा बीमारी से जूझ रहे 10 साल के बच्चे सादिक की पुलिस आयुक्त बनने की इच्छा पूरी की. सादिक गंभीर रूप से बीमार है और उसकी इच्छा थी कि वह एक दिन के लिए पुलिस आयुक्त बने.
स्वयंसेवी संस्था 'मेक ए विश फाउंडेशन' के प्रयास से बीमार सादिक की इच्छा पूरी हुई. संस्था जानलेवा बीमारियों से पीड़ित बच्चों की ख्वाहिश पूरी करती है. खाकी वर्दी और टोपी पहनकर बुधवार को सादिक पुलिस आयुक्त की कुर्सी पर बैठा. रेड्डी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उसे सलामी दी.
तेलंगाना के करीमनगर जिले का रहने वाला सादिक अपने उन रिश्तेदारों से बेहद प्रभावित था, जो पुलिस विभाग में काम करते हैं. वह पढ़-लिख कर पुलिस प्रमुख बनना चाहता था. एक दिन के लिए पुलिस आयुक्त बने सादिक से जब पूछा गया कि वह पुलिस आयुक्त के रूप में क्या करना चाहता है, तो उसने कहा, 'मैं गुंडों को पकड़ना चाहता हूं.'
पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने कहा कि सादिक की ख्वाहिश पूरी करके वह बेहद खुश हैं. मेक ए विश फाउंडेशन की पुष्पा देवी जैन ने कहा कि जानलेवा बीमारी से पीड़ित बच्चों की ख्वाहिश पूरी करके वे उन्हें थोड़ी सी खुशी देने की कोशिश करते हैं, जिससे खुश होकर वे थोड़ा और जी सकें.
उन्होंने कहा कि संस्था सादिक जैसे कई सारे बच्चों की इच्छाएं पूरी करती है, कुछ बच्चे नेताओं और नामी हस्तियों से मिलना चाहते हैं. अगस्त महीने में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर रॉव ने सिटी हॉस्पीटल में एक बीमार बच्चे से मिलकर उसकी इच्छा पूरी की थी.
पुष्पा ने लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण से खम्माम जिले में ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित एक बच्ची से मिलने की गुजारिश की है. बच्ची की ख्वाहिश पवन से मिलने की है.
इनपुट: IANS