नरेंद्र मोदी की 5 फरवरी को कोलकाता में रैली होनी है. अगर इस रैली में आप आगे बैठना चाहते हैं तो कीमत है, 100 रुपये. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, पार्टी ने रैली के लिए टिकटों का भी इंतजाम किया है.
ब्रिगेड ग्राउंड सभा स्थल की फ्रंट सीटों पर बैठने के लिए 100 रुपए का टिकट रखा गया है. आज तक कोलकाता की किसी भी रैली में आयोजकों ने लोगों से पैसे नहीं लिये और यह अपनी तरह का पहला मौका है. पार्टी को उम्मीद है कि इसमें कम से कम 7 लाख लोग भाग लेंगे. इतने ही लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में शिरकत की थी.
100 रुपए की रकम कोलकाता के लिहाज से बड़ी रकम है और यहां लोग रैलियों में जाकर भाषण सुनने के लिए पैसे देने की बात सोच भी नहीं सकते. लेकिन मोदी की रैली के लिए ऐसा हो रहा है.
पार्टी ने टिकट बेचने के लिए ऑनलाइन की सुविधा दी है. अब तक लगभग 3,000 टिकटें बिक चुकी हैं. कुछ लोगों ने तो एकदम आगे की सीट के लिए दो लाख रुपए तक दिए हैं. आगे की सीटें सुरक्षित हैं और उन्हें ही मिलेंगी जो पैसे देंगे. शर्त यह है कि उन्हें निर्धारित समय पर आना होगा. लोग न केवल नकद पैसे दे रहे हैं बल्कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान कर रहे हैं.
लेकिन यह बात दूसरी पार्टियों को पसंद नहीं आ रही है. तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी ने कहा कि बीजेपी ने मोदी को कमर्शियल बना दिया है और उन्हें देवता की तरह पेश करना चाहती है.
सीपीएम के नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि बीजेपी कॉरपोरेट कल्चर में विश्वास करती है और वह हर चीज का व्यापारीकरण कर रही है. अब वह एक नया प्रोडक्ट बेचने में जोर-शोर से जुट गई है जिसका नाम है नरेंद्र मोदी.