भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इस साल 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं एवं दिल्ली जोन के परीक्षार्थी नितिन जैन इसमें टापर रहे.
सोमवार को घोषित आईआईटी के परीक्षा परिणाम में कुल 10,035 परीक्षार्थी सफल हुए हैं जिनमें एक हजार 48 लड़कियां हैं. जिन छात्र छात्राओं को इस बार सफलता मिली है उनके 15 आईआईटी कालेजों आईटी, बीएचयू तथा आईएसएम धनबाद में नामांकन का रास्ता साफ हो गया है. इन संस्थानों में 8500 से अधिक सीटें हैं.
इस साल आईआईटी में और अधिक सीटें होंगी तथा संस्थानों को ओबीसी आरक्षण कोटा लागू करना है. आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर गौतम भरूच ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की मंडी तथा मध्य प्रदेश के इंदौर में इस साल दो नये आईआईटी में नामांकन होंगे. उन्होंने बताया कि इस साल आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए कुल 8295 सीटें है जबकि पिछले साल 13 आईआईटी संस्थानों में 6332 सीटें थी.
इस साल मुंबई जोन से सबसे अधिक 2831 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. प्रोफेसर भरूच ने बताया कि नामांकन के लिए 9 जून से काउंसलिंग शुरू होगी. गौरतलब है कि करीब चार लाख छात्र.छात्राएं गत 13 अप्रैल को आयोजित हुई परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल के 132 प्रश्नों की तुलना में इस साल 120 प्रश्न पूछे गये थे.