scorecardresearch
 

अब जामिया में लहराया जाएगा 102 फीट ऊंचा तिरंगा

जामिया यूनिवर्सिटी की नई चांसलर और मणिपुर की गवर्नर डॉ नजमा हेपतुल्ला 19 जून को चांसलर बनने के बाद पहली बार यूनिवर्सिटी का दौरा करने जा रही है. अपने पहले दौरे में ही नजमा हेपतुल्ला 102 फ़ीट ऊंचा तिरंगा फहराएंगी.

Advertisement
X
जामिया यूनिवर्सिटी
जामिया यूनिवर्सिटी

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भी तिरंगा लहराएगा. दरअसल जामिया यूनिवर्सिटी की नई चांसलर और मणिपुर की गवर्नर डॉ नजमा हेपतुल्ला 19 जून को चांसलर बनने के बाद पहली बार यूनिवर्सिटी का दौरा करने जा रही है. अपने पहले दौरे में ही नजमा हेपतुल्ला 102 फ़ीट ऊंचा तिरंगा फहराएंगी. 30×20 फ़ीट का ये तिरंगा वाइस चांसलर ऑफिस के एंट्रेंस गेट के ठीक सामने फहराया जाएगा.

जामिया यूनिवर्सिटी के दौरे पर पहली बार कैंपस आने वाली चांसलर नजमा हेपतुल्ला 'वॉल ऑफ हीरोज़' यानी की शौर्य की दीवार का भी उद्घाटन करेंगी. जिसमें 21 परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीर डॉ जाकिर हुसैन लाइब्रेरी में आयोजित होने वाले एक खास कार्यक्रम में डिस्प्ले की जाएगी. नजमा हेपतुल्ला यूनिवर्सिटी के डीन और विभाग प्रमुखों से शैक्षणिक गतिविधियों पर भी चर्चा करेंगी.

Advertisement

आपको बता दें कि मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से विद्या वीरता अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत देश भर की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 15x20 फुट की शौर्य दीवार बनाई जाएगी जिसमें परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीर लगेगी. इस अभियान के तहत जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय ने सबसे पहले कैंपस में शौर्य की दीवार का उद्घाटन किया. हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस सेंटर में भी शौर्य की दीवार डिस्प्ले किया गया. ठीक इसी तरह जेएनयू में देश विरोधी नारों के बाद देशप्रेम से युवाओं को जोड़ने के लिए तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी ने सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 207 फीट का तिरंगा लगाने की योजना बनाई थी.

Advertisement
Advertisement