सरकार ने बताया कि 2010 में आस्ट्रेलिया में हमलों में 103 भारतीयों को या तो जान से हाथ धोना पड़ा या वे घायल हुए.
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने कहा कि इस विषय को आस्ट्रेलिया सरकार के समक्ष शीर्ष स्तर पर उठाया गया है और पिछले कुछ महीनो में भारतीयों पर हमलों की संख्या में गिरावट आई है.
उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया प्रशासन की ओर से उठाये गए कदम ऐसी घटनाओं को कम करने में उपयोगी साबित हुए हैं. मंत्री ने कहा कि 2009 में आस्ट्रेलिया में हुए हमलों में 52 भारतीयों की या तो मौत हुई या घायल हुए जबकि 2008 में यह संख्या केवल 11 थी.
रवि ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया सरकार को यह बता दिया गया है कि आस्ट्रेलिया में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करना वहां के प्रशासन की जिम्मेदारी है. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पीआईओ विश्वविद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया संसद में नवोन्मेषी विधेयक को संसद की मंजूरी के बाद शुरू होगी.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.