ब्रिटेन की एक 103 वर्षीय महिला संभवत: पूरी दुनिया में फेसबुक की सबसे उम्रदराज यूजर बन गई है.
ब्रिटिश टेबलॉइड द सन के मुताबिक ब्रिटेन की लिलियन लॉए अपने आई पॉड के जरिये मशहूर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल अपने सात पोते पोतियों और 13 पड़पोते पोतियों के संपर्क में रहने के लिए करती है.
लिलियन ने कहा, ‘मैं इसे पसंद करती हूं, यह बहुत ही रोमांचक है. यह काफी सारी चीजों के बारे में जानने का बेहतरीन जरिया है. मैं तो सभी दादा दादियों (नाना नानियों) को यही सलाह दूंगी कि वे अपने परिवार के संपर्क में रहने के लिए इसका इस्तेमाल करें.’ पूर्व होटल व्यावसायी लिलियन के फेसबुक पर 34 दोस्त हैं और इस साइट के जरिये वह अपनी दस वर्षीय पड़पोती काइली से बात करना और उसके फोटो देखना पसंद करती हैं.
लिलियन के पोते 47 वर्षीय स्टीव ने बताया, ‘युवा वर्ग क्या कर रहा है इसमें उनकी बड़ी दिलचस्पी है.’ फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘हम निश्चित तौर पर तो नहीं कह सकते कि यह महिला फेसबुक की सबसे उम्रदराज यूजर है लेकिन लिलियन ने साबित कर दिया है कि फेसबुक से जुड़ने के लिए आप कभी भी बूढ़े नहीं हो सकते.’