महाराष्ट्र में पिछले दिनों पुलिस द्वारा एक रेव पार्टी पर मारे गए छापे के दौरान 200 से अधिक लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया था. अब इनमें से 119 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है और 109 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, यानी इन लोगों ने ड्रग्स का सेवन किया था.
गौरतलब है कि मुंबई के जुहू इलाके में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर पुलिस ने 200 से ज्यादा लड़के लड़कियों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों पर पार्टी में नशा करने का आरोप था. गिरफ्तार किए गए लोगों में बॉलीवुड के खलनायक शक्ति कपूर का बेटा भी शामिल था.
पुलिस ने इस पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करने वाले आठ लोगों को भी धर दबोचा था. पुलिस ने इन सभी लोगों के रक्त के नमूनों को लेकर जांच के लिए भेज दिया था. गिरफ्तार किए गए अधिकतर लड़के-लड़कियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच की थी.