भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल का विचार है कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा को समाप्त कर दिया जाए. इसे भी स्कूल के स्तर पर ही पूरा कराया जाए तो बेहतर हो.
यशपाल कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
बुधवार को यशपाल कमेटी की रिपोर्ट सौंपे जाने पर मानव संसाधन मंत्री ने कहा था कि सरकार उच्च शिक्षा और शोध के राष्ट्रीय आयोग के लिए यशपाल कमेटी की रिपोर्ट को 100 दिनों में लागू करने की पूरी कोशिश करेगी.
रिपोर्ट शिक्षा का रोडमैप
कपिल सिब्बल ने रिपोर्ट के बारे में संवाददाताओं से कहा कि ये रिपोर्ट आने वाले दिनों में भारत में शिक्षा के रोडमैप को दिखाती है. इसमें शामिल सुझाव शिक्षा में सुधार के लिए ज़रूरी हैं. मेरे ख़याल में देश को ये रिपोर्ट क़बूल होगी.
100 दिनों में लागू करेंगे रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि यशपाल कमेटी ने रिपोर्ट की तैयारी में तमाम लोगों से सलाह की है. हम लोग आम सहमति से इसको लेकर आगे आएंगे और 100 दिनों में इस रिपोर्ट को लागू करने की कोशिश करेंगे.
रिपोर्ट पर सभी की राय ली गई
अपनी रिपोर्ट के बारे में प्रोफ़ेसर यशपाल ने कहा कि उच्च शिक्षा के नवीनीकरण और उस में नई ऊर्जा डालने वाली इस रिपोर्ट में छात्रों और शिक्षकों समेत इसके सारे भागीदारों की राय ली गई है.