बैंगलुरू में 10वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की घटना सामने आयी है. घटना 17 नवंबर के रात 10.30 बजे की है. लड़की के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं और घटना वाली रात वो अपने घर के पास ही देवनहल्ली तालुक के कन्नामंगला में चल रहे राज्योत्सव में ऑर्केस्ट्रा देखने गई थी.
4 लड़कों ने उसका पीछा किया और उसे जबरदस्ती सॉफ्ट ड्रिंक पिला दी, इसके बाद चारों लड़के उसे पास के ही एक मैदान में खींचकर ले गए और उसके साथ बलात्कार किया. घटना के एक घंटे बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने लड़की को वहां अर्धनग्न और बेहोशी की हालत में देखा तो उसके घरवालों को इस बात की जानकारी दी.
बैंगलुरू के ग्रामीण जिले में इस सिलसिल में केस दर्ज किया गया है. मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की के शरीर पर कहीं चोट का कोई निशान नहीं है.
पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से पीड़ित लड़की ने दो लड़कों- 26 वर्षीय राजू और 20 वर्षीय विनय की पहचान कर ली है. आरोपियों से पूछताछ हो रही है और पुलिस दोनों आरोपियों राजू और विनय को आज कोर्ट में पेश करेगी.
पीड़ित की दादी का कहना है कि उन्होंने उसे 7 बजे के बाद बाहर जाने से मना किया था, लेकिन वो फिर भी चली गई. उसके साथ जो भी हुआ वह डरानेवाली घटना है. पीड़ित के भाई ने कहा, ‘मैंने अपनी बहन से पूछा क्या हुआ? तो उसने बताया कि उन्होंने मुझे जबरदस्ती सॉफ्ट ड्रिंक पिलायी और फिर उसके बाद यह घटना हो गई. अब वह उन लोगों की वजह से यह सब झेल रही है.’