scorecardresearch
 

सोनवाणे हत्या मामलाः सभी 11 आरोपी गिरफ्तार, सीबीआई जांच की मांग

अतिरिक्त जिलाधिकारी यशवंत सोनवाणे की हत्या के मामले में पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सोनवाणे को कथित तौर पर स्थानीय तेल माफिया के संदिग्ध सदस्यों ने जीवित जला दिया था.

Advertisement
X

अतिरिक्त जिलाधिकारी यशवंत सोनवाणे की हत्या के मामले में पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सोनवाणे को कथित तौर पर स्थानीय तेल माफिया के संदिग्ध सदस्यों ने जीवित जला दिया था.

Advertisement

दिवंगत अधिकारी के परिवार और भाजपा ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

पुलिस उप अधीक्षक (मनमाड) समाधान पवार ने बताया, ‘इस अपराध में कई और अहम लोगों के शामिल होने की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता.’ वहीं गंभीर रूप से जले मुख्य आरोपी पोपट शिंदे को मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पवार ने बताया कि छह आरोपियों को मनमाड की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें आठ फरवरी तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

नासिक पुलिस अधीक्षक मिलिंद भारांबे ने बताया कि हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया. घटना के समय ये सभी वहां मौजूद थे.

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस घटना के ‘मूल कारणों’ में जाने की प्रतिबद्धता जताई है. पवार ने बताया कि मुख्य आरोपी शिंदे का पुत्र कुणाल शिंदे अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

{mospagebreak}घटना के बाद जल्दबाजी में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के पी रघुवंशी ने बताया था कि कुणाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इससे पहले नासिक में सोमवार की रात सोनवाणे का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अधिकारी के परिवार ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.

उनके एक संबंधी ने कहा, ‘सोनवाणे का व्यक्तिगत सहायक और उनका चालक भी उस समय वहां मौजूद था, लेकिन सिर्फ उन्हें ही निशाना बनाया गया.’ भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने घटना पर आघात व्यक्त करते हुए तेल माफिया, नौकरशाहों और नेताओं के बीच कथित सांठ-गांठ का खुलासा करने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है.

घटना स्थल से सोनवाणे का व्यक्तिगत सहायक और चालक भाग गए थे.

जेजे अस्पताल के डीन पी पी लहाणे ने बताया, ‘पोपट 70 फीसदी जल गया है और उसकी हालत गंभीर है. उसे एक विशेष वार्ड में भर्ती किया गया है.’ डीन ने बताया, ‘न केवल उसके बाहरी अंग, बल्कि फेफड़े समेत अंदरुनी अंगों को भी नुकसान पहुंचा है. उस पर निगरानी रखी जा रही है.’

Advertisement
Advertisement