पंजाब के होशियारपुर में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है.
सूत्रों के मुताबिक जो लोग इसकी चपेट में आए हैं उन्होंने बुधवार रात ही होशियारपुर के इलाकों से देसी शराब की दुकानों से शराब खरीदी थी. शराब पीने के बाद से ही उन लोगों की हालत गंभीर हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर दुकानों पर नकली शराब कहां से आई. साथ ही मामले में लिप्त लोगों की तलाश जारी है.