बादलों ने दिल्ली में लोगों को सोमवार को भी निराश किया, उधर मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से 11 लोग मारे गए और बड़े पैमाने पर सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है.
राजधानी दिल्ली में सप्ताह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ जरूर हुई, लेकिन एक बार फिर बादलों ने लोगों को निराश किया. दिन में धूप निकलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. सोमवार को न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री ज्यादा 28 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. दिन उमस भरा रहा. सुबह साढ़े आठ बजे तक वातावरण में आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में घने बादल छाए रहने से लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान सूबे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की सम्भावना है.
उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की सम्भावना है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना समेत बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण तापमान में कमी दर्ज की गई. आसमान पर सोमवार की सुबह भी बादल छाए रहे और बारिश की संभावना व्यक्त की गई. बारिश के बाद भी हालांकि लोगों को उमस भरी गरमी का भी सामना करना पड़ रहा.
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक सोमवार की सुबह पटना का न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस था जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया.
इधर, राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 5.6 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि भागलपुर में 26.4 मिलीमीटर और पूर्णिया में 3.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है. केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटे के दौरान बारिश होने की सम्भावना है.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मवेशियों तथा सम्पत्ति का भी नुकसान हुआ है. हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई दौरा किया.
राज्य के पूर्वी हिस्से के जबलपुर से सक्रिय हुए मानसून ने पश्चिमी हिस्से को अपनी गिरफ्त में ले लिया. लगातार हो रही बारिश से पार्वती, नर्मदा, बेतवा एवं पागेश्वरी नदियों में जल स्तर के बढ़ने से भारी तबाही हुई है.
राज्य में बाढ़ के चलते बिगड़े हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री सुबह हवाई सर्वेक्षण पर निकले. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख की सहायता राशि देने का एलान किया. वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में पूर्वी व पश्चिमी हिस्से में बारिश का दौर जारी रहेगा और वहीं एक-दो स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.