दिल्ली सरकार ने राजधानी के बटला हाउस एनकाउंटर में शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के घर वालों को 11 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज यह घोषणा की.
एनकाउंटर विशेषज्ञ शर्मा आतंक निरोधी दस्ते में कार्यरत थे. उन्हें बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पदक समेत सात अन्य पदकों से सम्मानित किया जा चुका है. शुक्रवार को आतंकवादियों की गोलियों से वीरगति को प्राप्त हुए 43 वर्षीय शर्मा ने 19 साल तक पुलिस विभाग की सेवा की.
अपने शानदार सेवा काल के दौरान उन्होंने 35 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा, जबकि 80 अन्य आतंकियों को गिरफ्तार भी किया. कई राज्यों के गैंगस्टर शर्मा की गोलियों के शिकार हुए थे. उन्होंने 129 अन्य माफियाओं को भी गिरफ्तार किया था.