scorecardresearch
 

दिल्ली में डेंगू के 11 और मामलों की पुष्टि

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के 11 और मामलों की पुष्टि होने के साथ ही इस तरह के मामलों की संख्या बढकर 146 हो गयी है. इस अवधि में यह संख्या पिछले साल की अपेक्षा कम है.

Advertisement
X

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू के 11 और मामलों की पुष्टि होने के साथ ही इस तरह के मामलों की संख्या बढकर 146 हो गयी है. इस अवधि में यह संख्या पिछले साल की अपेक्षा कम है.

दिल्‍ली में डेंगू के 1000 मामले
दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एन के यादव ने बताया कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों में डेंगू के मामलों में अचानक तेजी आयी है, लेकिन यह संख्या अभी पिछले साल की अपेक्षा कम है. पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 1000 मामले सामने आये थे और दो लोगों की मौत हुई थी. इस साल अभी तक डेंगू से एक भी रोगी की मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है. पिछले दस दिनों से औसतन प्रतिदिन 5.6 मामले सामने आ रहे है. पिछले साल अब तक 982 डेंगू के मामलों की पुष्टि हो चुकी थी.

अचानक हुई मामले में वृद्धि
दिल्ली में स्थानीय निकायों से डेंगू नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. यह पूछे जाने पर अचानक दिल्ली में डेंगू के मामलों में वृद्धि क्यों हुई इस पर यादव ने कहा कि अब तक देखने में आया है कि साल में सबसे अधिक मामले अक्टूबर के महीने में आते है लेकिन इस साल यह मामले काफी कम है. कम वर्षा होने और लोगों में इस रोग के प्रति जागरूकता बढने से यह स्थिति पैदा हुई है.

Advertisement
Advertisement