दक्षिणी मिजोरम के लंगलेई जिले में एक बस के गहरी घाटी में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 21 लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने रविवार को बताया कि ऐजल और लांगतलई के बीच चलने वाली बस बीती रात रामलईतुई गांव के पास घाटी में गिर गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में बस का ड्राइवर और चार महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से दो महिलाएं गर्भवती थीं.
दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि पुलिस को ड्राइवर के शराब के नशे में होने या नींद की झपकी आने की आशंका है. घायलों को सेरचिप जिले में थेनजाल स्थित अस्पताल ले जाया गया.
-इनपुट भाषा