scorecardresearch
 

इलाहबाद उच्च न्यायालय के फैसले से 20,000 ग्राहक प्रभावित होंगेः क्रेडाई

जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपिनयों का संगठन क्रेडाई इलाहबाद उच्च न्यायालय के ग्रेटर नोएडा में 600 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण को रद्द करने के फैसले को चुनौती देगा. अदालत के इस फैसले से 20,000 खरीदार प्रभावित होंगे.

Advertisement
X
भूमि अधिग्रहण रद्द
भूमि अधिग्रहण रद्द

जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपिनयों का संगठन क्रेडाई इलाहबाद उच्च न्यायालय के ग्रेटर नोएडा में 600 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण को रद्द करने के फैसले को चुनौती देगा. अदालत के इस फैसले से 20,000 खरीदार प्रभावित होंगे.

Advertisement

क्रेडाई ने कहा कि उच्च न्यायालय के फैसले से ग्रेटर नोएडा की 11 परियोजनाएं प्रभावित होंगी.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

कान्फेडरेशन आफ रीयल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (क्रेडाई) के उपाध्यक्ष गीतांबर आनंद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘खरीदारों के साथ हम अदालत के आदेश के खिलाफ अपील दायर करेंगे.’

क्रेडाई के उपाध्यक्ष (एनसीआर) अनिल शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘शुरुआती अनुमान से करीब 20,000 खरीदार प्रभावित होंगे. अदालत के फैसले से डवेलपरों की 11 परियोजनाएं प्रभावित होंगी.’

इलाहबाद उच्च न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा के दो गांव में 600 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण को रद्द कर दिया.

Advertisement
Advertisement