scorecardresearch
 

अटलांटिक महासागर पार करने का 114 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

उत्तरी अटलांटिक महासागर को पार करने का 114 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नौका दल ने 43 दिन, 21 घंटे, 26 मिनट और 48 सेकंड में इसे पार कर नया रिकार्ड बनाया.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तरी अटलांटिक महासागर को पार करने का 114 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नौका दल ने 43 दिन, 21 घंटे, 26 मिनट और 48 सेकंड में इसे पार कर नया रिकार्ड बनाया.

न्यूयार्क से दक्षिण पश्चिमी ब्रिटेन के इसलेस तक पहुंचने में इस दल ने पिछले रिकार्ड से 11 दिन कम लिए. पिछला रिकॉर्ड नार्वे के मछुआरे जॉर्ज हाबरे और फ्रैंक सैमुएलसेन ने 1896 में बनाया था.

ब्रिटिश नाविक लेवेन ब्राउन ने कल सेंट मैरी बंदरगाह पहुंचने पर कहा ‘हम बहुत खुश हैं. अब हमें नहाना, खाना और सोना है.’’ इस दल में आयरलैंड के गैलवे के रे कैरोल (33), ग्लासको के डॉन लेनोक्स (41) और फारोए द्वीपसमूह के लिवर निस्तेद (39) भी थे.

जब इन लोगों ने उत्तरी अटलांटिक महासागर का सफर शुरू किया था तब मौसम बहुत खराब था और तकनीकी कारणों से भी दिक्कत आ रही थी. लेकिन अपनी 23 फीट लंबी नौका को लेकर ये लोग 17 जून को न्यूयार्क से रवाना हो गए. इनकी नौका 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली. इन लोगों को रास्ते में दस मीटर उंची लहरों के अलावा भोजन विषाक्तता से भी जूझना पड़ा.

Advertisement
Advertisement