आज संसद पर हुए हमले की 11वीं बरसी है. 13 दिसंबर 2001 को ही देश की संसद पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में देश के आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. हमले में संसद के एक कर्मचारी की भी मौत हो गई थी.
इस हमले के दौरान कई केंद्रीय मंत्री और सांसद समेत करीब 200 लोग संसद परिसर में मौजूद थे.
संसद पर हमले के सिलसिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अफजल गुरु को दोषी पाया गया और उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2004 में उसे मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन इतने साल बीत जाने के बावजूद उसे अभी तक फांसी नहीं दी जा सकी है.