मध्यप्रदेश के रतलाम में एक धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मच जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है वहीं चार गम्भीर रूप से घायल हैं. रतलाम के ज्वारा में चेहल्लूम के मौके पर अंगारों पर चलने के लिए लोगों की लंबी कतार थी और इसी में लोगों में आगे बढ़ने की होड़ मच गई. कुछ ही देर में भक्ति का माहौल मातम में तब्दील हो गया. भगदड़ में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की खबर है.
जिला कलेक्टर ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. जानकारी के अनुसार जावरा तहसील में स्थित हुसैन की टेकरी में मुस्लिम समाज का चहल्लुम का पर्व चल रहा था. इस पर्व में श्रद्धालु आग से खेलते हैं और तलवारबाजी का प्रदर्शन भी करते हैं.
यह आयोजन चल ही रहा था, तभी शुक्रवार की देर रात को अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार गम्भीर रूप से घायल हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ. रमन सिंह सिकरवार ने बताया है कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है.
घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है. जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार तथा घायलों को पांच-पांच हजार के मुआवजे की घोषणा की है. वहीं मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.