scorecardresearch
 

झारखंड में सुरक्षा बलों से मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर

झारखंड में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाकर 12 माओवादियों को ढेर कर दिया है.

Advertisement
X

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के जंगलों में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाकर 12 माओवादियों को ढेर कर दिया है. शनिवार से चल रहे इस अभियान में झारखंड और उड़ीसा के सुरक्षा बल के जवान संयुक्त रूप से भाग ले रहे हैं।

Advertisement

झारखंड के पुलिस महानिदेशक नेयाज अहमद ने बताया कि शनिवार से लेकर अबतक 12 माओवादी मारे जा चुके हैं. इनमें से कइयों के शवों को बरामद किया जा चुका है.

वहीं सीआरपीएफ के डीआईजी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस अभियान के बीच माओवादियों ने आनंदपुर में एक छात्रावास और एक पंचायत भवन को उड़ा दिया और आज सुबह तिरिलपोशी के जंगल में तीन बारूदी सुरंग विस्फोट किए. इन भवनों में सुरक्षा बलों ने दो महीने पहले अपना डेरा डाला था.

इन कार्रवाइयों में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के दो प्रशिक्षण शिविरों और एक बंकर को नष्ट कर दिया है और दो हथियार तथा कुछ ग्रेनेड भी बरामद किए हैं. इस कार्रवाई में अभी तक सुरक्षा बल के दो जवान भी मारे जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement