scorecardresearch
 

बेंगलुरु: क्लास बंक करने पर वॉर्डन ने 12 छात्रों को किया गंजा

बेंगलुरु में 12 बच्चों को क्लास बंक करने की कीमत सर मुंडवा कर चुकानी पड़ी. सेंट जोसेफ इंडियन हाई स्कूल स्कूल के हॉस्टल के वॉर्डन ने नौवीं और दसवीं क्लास में पढ़ने वाले 12 बच्चों का मुंडन करा दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बेंगलुरु में 12 बच्चों को क्लास बंक करने की कीमत सर मुंडवा कर चुकानी पड़ी. बेंगलुरु के सेंट जोसेफ इंडियन हाई स्कूल के हॉस्टल के वार्डन ने नौवीं और दसवीं क्लास में पढ़ने वाले 12 बच्चों का सजा के तौर पर मुंडन करा दिया.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, मुंडन कराए बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि वार्डन के भाई किरन के मुताबिक, बच्चों के बालों में डेंड्रफ और लीखों की वजह से उनका मुंडन कराया गया था. मुंडन का फैसला उनके बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया था.

डीसीपी सेंट्रल संदीप पाटिल ने कहा कि स्कूल इस मामले में स्वास्थ्य का हवाला दे रहा है जबकि हम हर बच्चे से पूछताछ कर जांच कर रहे हैं. हम इस मामले में लीगल तरीके से भी केस को आगे बढ़ाने पर भी विचार कर रहे हैं. हालांकि शिकायत करने वाले परिवार के बच्चों ने बताया कि छात्रों ने क्लास बंक की थी और प्ले ग्राउंड में काफी देर से खेल रहे थे, इसलिए वार्डन ने छात्रों का गुस्से में आकर सजा के तौर पर मुंडन करा दिया.

Advertisement
Advertisement