तेलंगाना में मेडक जिले के चेगुंटा में स्कूल बस और ट्रेन की टक्कर में 25 बच्चों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बस का ड्राइवर भी इस हादसे में मारा गया है. ये दुर्घटना सुबह के वक्त हुई जब बच्चे बस से स्कूल जा रहे थे.
ड्राइवर रेलवे क्रॉसिंग से गुजरते हुए ट्रेन को नहीं देख पाया और ये भयानक हादसा हो गया.
काकतिया स्कूल की यह बस मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी. दुर्घटना मसाइपेत गांव में हुई. बस में काकतिया स्कूल के 33 बच्चे सवार थे. ट्रेन से टक्कर के बाद बस पलट गई.
पुलिस उप महानिरीक्षक सूर्यनारायण ने बताया, ‘मानवरहित फाटक पर हुई दुर्घटना में कई स्कूली छात्रों और बस चालक की मौत हो गई.’
गौरतलब है कि मेडक जिले का यह इलाका हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर है.
पठानकोट-अमृतसर राजमार्ग पर भी हादसा
पठानकोट अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा हुआ जब अमृतसर की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर में ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी और ऑटो में सवार 9 स्कूली छात्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. सभी छात्र शहीद मखन सिंह स्कूल के बताये जा रहे हैं. इन घायल छात्रों को पठानकोट के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है.