नेपाल के विभिन्न जिलों में पिछले 24 घंटे में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 12 लोग मारे गए हैं.
दक्षिण नेपाल के सुंसारी जिले में शनिवार को पांच किशोरों की उस समय मौत हो गई जब वे एक तालाब में डूब गए. इसी तरह बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में रूपनदेही में दो झापा राउतहट सिराहा लामा और पर्वत जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.