scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: एसपी बंगले की दीवार ढही, 12 की मृत्यु

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बारिश के चलते पुलिस अधीक्षक के बंगले की दीवार ढहने से उसमें दब कर 12 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 20 अन्य घायल हैं.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बारिश के चलते पुलिस अधीक्षक के बंगले की दीवार ढहने से उसमें दब कर 12 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 20 अन्य घायल हैं.

Advertisement

सरगुजा जिले के कलेक्टर जीएस धनंजय ने बताया कि सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर के गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ओपी पाल के निवास के बाहरी दीवार के ढहने से 12 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 20 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों में से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

धनंजय ने बताया कि पिछले 10 दिनों से अंबिकापुर शहर में लगातार बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह बारिश से बचने के लिए एसपी बंगले की दीवार से लगे प्रतिक्षालय में लोग एकत्र हो गए थे. इसी दौरान लगभग 11 बजे आठ फीट ऊंची और करीब 30 फीट लंबी दीवार अचानक ढह गई. जिससे इसमें लगभग 35 लोग दब गए.

उन्होंने बताया कि दीवार ढहने की घटना के बाद वहां भदगड़ मच गई और लोग दबे हुए लोगों को बाहर निकालने लगे. इसी दौरान पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना किया गया. पुलिस दल ने वहां पहुंचकर लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद से आस पास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया है तथा घायलों को जिला अस्पताल और मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन ने घटना पर शोक व्यक्त किया है तथा मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपए तथा घायलों को 25 हजार रुपए तत्काल सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.

धनंजय ने बताया कि एसपी बंगले की दीवार पुरानी थी. ईंट से बनी इस दीवार को मिट्टी से जोड़ा गया है तथा बाहर से सीमेंट लगाया गया है. संभवत: लगातार बारिश से दीवार पूरी तरह भीग गई और भीतर की मिट्टी बह गई जिससे यह दुर्घटना हुई. कलेक्टर ने बताया कि घटनास्थल से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है तथा मामले की जांच कराई जाएगी.

Advertisement
Advertisement