गुजरात के वडोदरा-भरूच इलाके में होली के रंग में तब भंग पड़ गया जब अलग अलग घटनाओं में 12 लोगों की डूबने से मौत हो गई और तीन लापता हो गये.
वडोदरा से 60 किलोमीटर दूर नारेश्वर में नर्मदा नदी में पांच लोग डूब गये. पुलिस ने बताया कि डूबे लोगों के शवों को ढूंढा जा चुका है. तीन अन्य लोग लापता हैं.
पुलिस ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के थे और नरेश्वर मंदिर पहुंचे थे. वहीं दो अलग अलग घटनाओं में चार किशोर भी नर्मदा में डूब गये. इनमें से दो भरूच के गोल्डन ब्रिज के पास डूब गए जबकि दो अन्य कबीरवाड़ में डूब गए।
एक और अन्य घटना में दभोई तालुका में दो बच्चे धाधर नदी में डूब गये जिनमें से एक को बचा लिया गया. वडोदरा के समीप सामा इलाके में नर्मदा में एक किशोर डूब गया जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया.