इराक की सीमा के पास सड़क किनारे रखे गए एक बम के फटने से 11 तुर्की सैनिक और उनका चालक घायल हो गया.
तुर्की की अनातोलिया संवाद समिति ने कहा कि बम तब फटा जब सीमावर्ती शहर कुकुरका के निकट सड़क से एक मिनीबस गुजर रही थी.
तुर्की के दक्षिण पूर्व में स्वायत्तता के लिए संघर्ष कर रहे कुर्द विद्रोही अक्सर सड़क किनारे बम विस्फोटों के जरिए अक्सर तुर्की सैन्य वाहनों को निशाना बनाते हैं.