भारत में वायु प्रदूषण मौत की बड़ी वजह बनता जा रहा है. 2017 में ही भारत में तकरीबन 12 लाख लोगों की मौत वायु प्रदूषण की वजह से हुई है. अमेरिका के हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट की वायु प्रदूषण पर एक वैश्विक रिपोर्ट ‘स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2019’ में भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण के बारे में चेताया गया है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक वायु प्रदूषण की वजह से 2017 में स्ट्रोक, मधुमेह, दिल का दौरा, फेफड़े के कैंसर या फेफड़े की पुरानी बीमारियों से पूरी दुनिया में करीब 50 लाख लोगों की मौत हुई. इसमें सीधे तौर पर पीएम 2.5 के कारण 30 लाख लोगों की मौत हुई. इसमें से करीब आधे लोगों की मौत भारत व चीन में हुई है.
ढाई साल कम हो जाएगी बच्चों की लाइफ
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में स्वास्थ्य संबंधी खतरों से होने वाली मौतों का तीसरा सबसे बड़ा कारण वायु प्रदूषण और इसके बाद धूम्रपान है. इस वजह से दक्षिण एशिया में मौजूदा स्थिति में जन्म लेने वाले बच्चों का जीवन ढाई साल कम हो जायेगा. वहीं वैश्विक जीवन प्रत्याशा में 20 महीने की कमी आएगी. लेकिन भारत में अभी भी 60 फीसदी लोग सॉलिड फ्यूल से खाना बना रहे हैं. इसकी वजह से घर के भीतर प्रदूषण बढ़ रहा है, घर का प्रदूषण भी बाहरी हवा को दूषित करता है.
बचाव के लिए भारत के प्रयास सराहनीय
हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट ने कहा कि भारत ने प्रदूषण से निपटने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, घरेलू एलपीजी कार्यक्रम, स्वच्छ वाहन मानक और नया राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम और सही तरह से संचालित किए जाएं तो सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
पीएम 2.5 क्या है
2.5 माइक्रोमीटर diameter (व्यास) वाले कण एक इंसान का बाल से 30 गुना बड़ा होता है. ये इतने छोटे होते हैं कि आंखों से नहीं दिखाई देते. टेलीस्कोप से ही हम इसे देख सकते हैं. वातावरण PM 2.5 के level बढ़ने से हवा में धुंध दिखाई पड़ती है, जिससे आस-पास दिखाई देना कम हो जाता है. PM 2.5 हवा के साथ हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं और हमारे फेफड़ों में घुस जाते हैं, जिससे हमें सांस लेने में तकलीफ होती है. इसके कारण हमें फेफड़ों की कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.