पश्चिम बंगाल में मिदनापुर के जंगल में सुरक्षा बलों ने बुधवार को मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत 12 माओवादियों को मार गिराया और कई अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया.
जिले में माओवादियों के खिलाफ मुहिम शुरू करने के लगभग एक वर्ष बाद सुरक्षाबलों को इतनी बड़ी सफलता मिली है. पुलिस महानिदेशक भूपिंदर सिंह ने कोलकाता में संवाददाताओं को बताया कि संयुक्त बलों ने 12 माओवादियों को मार गिराया और हमें आठ शव मिले हैं. हमें पता चला है कि माओवादी चार शव अपने साथ लेते गए जबकि उनके कई साथी घायल हुए हैं.
उन्होंने कहा, कि सालबनी पुलिस स्टेशन इलाके में रंजा जंगल के पास दुली गांव में 40-45 माओवादियों के एकजुट होने की खुफिया खबर मिलने पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेरा. माओवादियों ने टीम पर गोलियां चलाई जिसके बाद बल ने जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम और गृह सचिव जी.के. पिल्लई ने इस सफलता के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी है.