scorecardresearch
 

प. बंगाल: बांकुड़ा अस्पताल में 12 बच्चों की मौत

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में बीते चार दिनों के अंदर 12 बच्चों की मौत हो गई. बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अलग-अलग समस्याओं के चलते इन बच्चों की मौत हुई है. मौत के इस आंकड़े ने चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में बीते चार दिनों के अंदर 12 बच्चों की मौत हो गई. बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अलग-अलग समस्याओं के चलते इन बच्चों की मौत हुई है. मौत के इस आंकड़े ने चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement

अस्पताल अधीक्षक पंचानन कुन्डू ने बताया कि समय से पहले जन्म के कारण कम वजन होने से चार नवजात बच्चों की मौत हो गई, जबकि जन्म के बाद की समस्याओं दिमागी बुखार, निमोनिया और सांस लेने में परेशानी के कारण दो-दो बच्चों की मौत हो गई. थलिसेमिया और जन्म संबंधी विसंगति के कारण एक-एक बच्चे की मौत हुई.

उन्होंने बताया कि ये मौतें बुधवार रात से शनिवार रात के बीच में हुई हैं. अस्पताल में 200 बच्चों के इलाज का इंतजाम है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement