पश्चिमी मिदनापुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र से अलग अलग घटनाओं में 12 संदिग्ध माओवादी पकड़े गए हैं जहां आज एक ग्रामीण मृत पाया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उमाकांत महतो परकटा में मृत पाया गया जिसका सिर कुचला हुआ था. इस हत्या के कारणों का अभी पता लगाया जाना बाकी है.
पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) संतोष पांडेय ने बताया कि संयुक्त बलों ने जंगल महल क्षेत्र से कल शाम 12 संदिग्ध माओवादियों को पकड़ा. उनसे पूछताछ जारी है.