scorecardresearch
 

हैदराबाद में लिफ्ट में फंसने से 12 साल के लड़के की मौत

हैदराबाद में 12 साल के एक लड़के की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

हैदराबाद में 12 साल के एक लड़के की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बुधवार की है जब छठी कक्षा  में पढ़ने वाला लड़का बरकतपुरा इलाके में एक अपार्टमेंट में अखबार डालने के लिए लिफ्ट में चढ़ा था. लड़का गर्मियों की छुट्टियों में अखबार डालने का काम कर रहा था.   

काचीगुडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'ऐसा संदेह है कि अखबार  डालने के बाद लड़का नीचे आया और फिर लिफ्ट में गया तभी वह ग्रिल डोर और दीवार के बीच में फंस गया और घटना में उसे कईं चोटें आईं और बाद में उसकी मौत हो गई'.  

हादसे के बाद लड़के को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

पुलिस ने मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अलावा पुलिस ने नाबालिग लड़के को नौकरी पर रखने के लिए समाचार पत्र के एजेंट के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.  

Advertisement

इस हादसे ने एलिवेटर में लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. 

Advertisement
Advertisement