भारत से अब तक कुल 1,23,254 हज यात्री सऊदी अरब पहुंच चुके हैं. भारत के महावाणिज्यदूत ने यह जानकारी मंगलवार को दी.
हज के लिए भारत के वाणिज्यदूत बी. एस. मुबारक द्वारा जारी एक बयान के अनुसार भारत से हज यात्रियों को लेकर अब तक 432 विमान सऊदी अरब पहुंचे हैं. बयान में कहा गया है कि मंगलवार तक 73 हज यात्रियों की मौत हो चुकी है.