मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में 13 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगालैंड के एक उग्रवादी समूह के आठ और दिमाहलम दोगाथे समूह के पांच उग्रवादियों ने मंतरीपुखरी में मुख्यमंत्री के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
इन लोगों ने एक एके राइफल, सात नौ एमएम की पिस्तौलें, दो लेथड बंदूकें, दो देशी पिस्तौल और एक जी-3 राइफल भी सौंपी.