scorecardresearch
 

इटावा: अनियंत्रित ट्रक ने 13 लोगों को कुचला

जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर इटावा फर्रूखाबाद राजमार्ग पर चोबिया थाना अन्तर्गत बरालोकपुर गांव में शनिवार रात एक ट्रक के अनियंत्रित हो जाने से सड़क किनारे बैठे 13 लोगों की कुचल कर दर्दनाक मृत्यु हो गयी.

Advertisement
X

Advertisement

जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर इटावा फर्रूखाबाद राजमार्ग पर चोबिया थाना अन्तर्गत बरालोकपुर गांव में शनिवार रात एक ट्रक के अनियंत्रित हो जाने से सड़क किनारे बैठे 13 लोगों की कुचल कर दर्दनाक मृत्यु हो गयी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त घटना रात उस समय हुई जब बरेली से इटावा आ रहा एक ट्रक का टायर फट जाने से वह अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे शौच के लिए बैठे 13 लोगों को कुचल दिया.

सूत्रों ने बताया कि मृतको में छह महिला, पांच लड़किया और दो पुरुष शामिल है. उक्त घटना के विरोध में गांव वालों ने शव को सड़क पर रख कर मार्ग अवरूद्ध कर दिया. ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गये.

Advertisement
Advertisement