scorecardresearch
 

आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 13104 परीक्षार्थी पास, अनुमुला जितेंदर रेड्डी टॉपर

आईआईटी-संयुक्त प्रवेश परीक्षा :जी: 2010 के परिणाम आज घोषित कर दिए गए जिसमें कुल 13,104 उम्मीदवार सफल हुए तथा मद्रास जोन के अनुमूला जितेंदर रेड्डी ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है.

Advertisement
X

आईआईटी-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जी) 2010 के परिणाम आज घोषित कर दिए गए जिसमें कुल 13,104 उम्मीदवार सफल हुए तथा मद्रास जोन के अनुमूला जितेंदर रेड्डी ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है.

Advertisement

सफल छात्र देश के 15 आईआईटी संस्थानों के अलावा आईएसएम धनबाद और आईटी बीचएयू में दाखिला ले सकेंगे. इन संस्थानों में कुल 9509 सीटें हैं. उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को हुई प्रवेश परीक्षा में साढ़े चार लाख से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था.

आईआईटी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के अनुसार पिछले साल की अपेक्षा इस बार 18.3 प्रतिशत अधिक छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे.

प्रवेश परीक्षा सात जोन में संचालित की गई थी. आईआईटी बंबई जोन से सबसे अधिक 3145 छात्र सफल रहे जबकि मद्रास जोन से 2619, दिल्ली जोन से 2264, खड़गपुर से 1481, कानपुर 1341, रूड़की से 1305 और गुवाहाटी से 521 उम्मीदवार कामयाब रहे.

प्रवेश परीक्षा में 1.13 लाख लड़कियों ने भी हिस्सा लिया जिनमें 1476 सफल घोषित हुई। आकांक्षा तुषार शारदा छात्राओं में टॉपर रही और देश भर में उसका स्थान 18वां रहा.

Advertisement

हिंदी माध्यम से परीक्षा देने वाले 554 छात्र सफल रहे जबकि पिछले साल इस श्रेणी में 184 प्रतियोगी सफल रहे थे.

Advertisement
Advertisement