अमेरिका ने कहा है कि लेह में आयी बाढ़ से उसके 135 नागरिक प्रभावित हुए हैं. हालांकि पिछले शुक्रवार को आई इस विनाशकारी आपदा में किसी-भी अमेरिकी नागरिक की मौत होने की सूचना नहीं है.
विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने बताया, ‘अब मुझे लगता है कि लेह में लगभग 135 अमेरिकी नागरिक बाढ़ से प्रभावित हैं. हम लोगों को अभी तक किसी के मरने या घायल होने की कोई खबर नहीं मिली है.’ क्राउले ने बताया, ‘कल तक हमें लगता था कि अभी भी वहां अमेरिकी नागरिक हैं, जिससे हमारा संपर्क नहीं हो पाया था. इसलिए हमें लगा कि हमने हर किसी का ख्याल नहीं रखा. उस समय तक हम यह नहीं कह सकते थे कि कोई मर गया है या घायल हो गया है.’ अधिकारी ने बताया था कि लेह में आयी बाढ़ से लगभग 100 अमेरिकी नागरिक प्रभावित हुए हैं.
लेह में बुधवार को चार और शव बरामद किये गये हैं, जिससे मरने वाले की संख्या बढ़ कर 170 हो गयी है. प्रभावित क्षेत्रों में आज छठे दिन भी राहत और बचाव कार्य चल रहा है.