श्रीलंकाई पुलिस ने 136 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है. भारत सरकार श्रीलंका पर मछुआरों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबाव बना रही थी और माना जा रहा है कि इसी दबाव में श्रीलंका ने यह कदम उठाया है.
गौरतलब है कि मंगलवार शाम को श्रीलंकाई नौसेना ने 24 और मछुआरों को हिरासत में लिया है. स्थानीय मछुआरों के एक समूह ने बुधवार को इन 24 भारतीय मछुआरों को उनकी सात नौकाओं के साथ इलावलाई पुलिस के सुपुर्द किया.
इससे पहले श्रीलंका ने 112 मछुआरों को भारतीय सीमा में पकड़ा था. उन्हें बुधवार को जाफना में प्वाइंट पेड्रो मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 28 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. भारत ने पिछले महीने श्रीलंकाई नौसेना पर दो भारतीय मछुआरों को मारे जाने का आरोप लगाया था.
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी टीवी चैनलों के संपादकों से हुई बातचीत में कहा था कि इस मुद्दे को श्रीलंकाई सरकार के समक्ष उठाया गया है.