scorecardresearch
 

ट्रेन की छत से गिर कर 14 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रोजा रेलवे स्टेशन के पास भीषण हादसे में हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों की छत पर बैठे लोगों के पुल से टकराकर गिरने से कम से कम 14 युवकों की मौत हो गई तथा बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रोजा रेलवे स्टेशन के पास भीषण हादसे में हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों की छत पर बैठे लोगों के पुल से टकराकर गिरने से कम से कम 14 युवकों की मौत हो गई तथा बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.

Advertisement

शाहजहांपुर के जिलाधिकारी अजय चौहान ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि सात लोगों की शिनाख्त हो गयी है तथा अन्य सात की पहचान कायम करने के प्रयास किये जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि मारे गये 14 लोगों में से जिन सात युवकों की शिनाख्त हो गयी है जिनके नाम रामआसरे ,अनिल, राहुल, सर्वोदय ,श्यामसुन्दर, तरण पाण्डेय एवं सुनील यादव हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि घायलों में से 10 व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में लखनउ रेफर कर दिया गया है.

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) बृजलाल ने लखनऊ बताया कि बरेली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) भर्ती शिविर से लौट रहे हजारों की संख्या में अभ्यर्थी हिमगिरि एक्सप्रेस पर सवार थे. उनमें से सैकड़ों लोग बोगियों की छत और इंजन पर भी बैठे थे.

उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर और रोजा स्टेशन के बीच एक पुल से टकराने से कई अ5यर्थी नीचे गिर गए, जिनमें से कम से कम 14 की मौत हो गई तथा बड़ी संख्या में अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है.

Advertisement

इस बीच, शाहजहांपुर से प्राप्त खबर के मुताबिक जिलाधिकारी अजय चौहान ने बताया है कि हादसे के बाद उत्तेजित अभ्यर्थियों ने हिमगिरि एक्सप्रेस के चालक मोहम्मद आसिफ की पिटाई कर दी और एक बोगी में आग भी लगा दी.

उन्होंने बताया कि शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिये अ5यर्थियों को विशेष बसों और रोजा तथा शाहजहांपुर से दो विशेष ट्रेनों के जरिये गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई है.

{mospagebreak} बृजलाल ने बताया कि इस दुर्घटना के मद्देनजर रेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन तक रेल पटरी के ऊपर के हाईटेंशन तार में विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है. उन्होंने बताया कि लखनऊ के बाहरी छोर पर स्थित आलमनगर रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ रेल एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंच गए हैं और योजना है कि वहां पर हिमगिरि एक्सप्रेस की छत पर सवार सभी लोगों को उतार लिया जाएगा.

इससे पहले, एडीआरएम मुरादाबाद ए. के. सिंघल ने इस दुर्घटना में चार लोगों के मरने की पुष्टि की थी. हालांकि हादसे में हताहतों की संख्या कहीं ज्यादा बताई जाती है. इस हादसे की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ एक्सप्रेस, दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस, बरेली पैसेंजर तथा अवध-असम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोक दिया गया है, जबकि सद्भावना तथा काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

Advertisement

इस बीच, हरदोई से प्राप्त खबर के मुताबिक बरेली स्थित आईटीबीपी भर्ती शिविर से वापस लौट रहे एक अभ्यर्थी की त्रिवेणी एक्सप्रेस से गिरने से मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सत्यभान सिंह त्रिवेणी एक्सप्रेस पर सवार होकर आईटीबीपी भर्ती शिविर से लौट रहा था. रास्ते में बालामऊ स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि आईटीबीपी के कुमायूं सेक्टर में ट्रेड्समैन के 416 पदों पर भर्ती के सिलसिले में 11 राज्यों से आवेदन मांगे गए थे. इस सिलसिले में बरेली के बुखारा गांव में लगे शिविर में फार्म जमा करने के लिये करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी पहुंचे थे. ये अभ्यर्थी हिमगिरि समेत विभिन्न ट्रेनों से वापस लौट रहे थे.

Advertisement
Advertisement