कर्नाटक में एक बड़े सड़क हादसे में शुक्रवार को 14 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. हादसे के शिकार लोग हरनूर गांव के थे और मंडेवाल अपने एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप में सवार लोग जीप में पिचककर रह गए. उनके शव निकालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा यहां से करीब 70 किलोमीटर के फासले पर जेवारगी के नजदीक हुआ.
घायलों को यहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.