उत्तराखण्ड में पिछले चौबीस घंटों में दो अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में 14 व्यक्तियों की मौत हो गई और अन्य 12 घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नैनीताल जिले में लालकुंआ इलाके में आज एक कार और ट्रक के बीच आमने सामने टक्कर हो जाने से कार में सवार एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों सहित चार की मौत हो गयी.
सूत्रों के अनुसार कार में कुल सात व्यक्ति सवार थे और एक मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे तभी लालकुंआ के पास सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई. मृतकों में 68 वर्षीय अशोक अग्रवाल्र, उनके 35 वर्षीय पुत्र अनीश, 32 वर्षीय बहू मोना और चालक सुखदेव सिंह शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार अग्रवाल की 60 वर्षीय वीना, 26 वर्षीय पुत्री ज्योति और चार वर्षीय तथा दो वर्षीय पौत्रों को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.