देश में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई. इसमें यूपी के संत कबीरनगर में तीन, जालौन में पांच और राजस्थान के जयपुर में छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब 26 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, यूपी के संत कबीरनगर में बस और ट्रक की टक्कर में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए. दुर्घटना का शिकार हुई बस तीर्थयात्रियों को लेकर जय गुरुदेव आश्रम मथुरा जा रही थी. छह लोगों की हालत गंभीर है.
जालौन में पांच लोगों की मौत
यूपी के जालौन में एक सूमो गाड़ी की एक वाहन से टक्कर हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. घटना जालौन के कालपी क्षेत्र में हुई. सभी लोग गुजरात के वडोदरा के रहने वाले थे. वे मिर्जापुर में विंध्यांचल धाम से वापस लौट रहे थे.
जयपुर में छह लोगों की मौत
उधर, राजस्थान के जयपुर में एक बोलेरो और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह दुर्घटना जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में हुई. दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है.