scorecardresearch
 

ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 14 नक्सली ढेर

ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर हो गए. इसके अलावा कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर हो गए. इसके अलावा कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है.

Advertisement

ये नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले को पार करके आए थे. जब उन्हें घेरा गया तब वह पश्चिमी मल्कानगिरी के पोड़िया में कैंप लगाकर बैठे थे. जंगल में हुई मुठभेड़ में कई मिनटों तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही.

जिला पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने जिला स्वयंसेवी बल के साथ जंगल में छापेमारी की. नक्सलियों द्वारा पुलिस बल पर हमला करने के बाद पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की.

पुलिस महानिरीक्षक सौमेंद्र प्रियदर्शी ने बताया, 'मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं और हथियार भी जब्त किए गए हैं.'

भुवनेश्वर से 600 किलोमीटर दूर स्थित मल्कानगिरी नक्सलियों का प्रमुख गढ़ माना जाता है.

Advertisement
Advertisement