scorecardresearch
 

यूपी: कार में आग लगने से 14 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रबुद्धनगर जिले में मंगलवार को एक कार में आग लगने से हुए हादसे में जलकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है जबिक छह लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X

एक झटके में उजड़ गया परिवार और वो इस तरह कि याद करके रूह कांप जाए. गाजियाबाद के रहने वाले एक परिवार के 19 लोग शादी के न्योते से लौट रहे थे. इनमें ज्यादातर बच्चे थे. लेकिन रास्ते में ही इनकी वैन हादसे का शिकार हो गयी और घर पहुंच पाई बस बुरी खबर.

Advertisement

जिले के पुलिस उपाधीक्षक रफीक अहमद ने बताया, 'राहत व बचाव कार्य समाप्त होने के बाद कार के मलबे से 14 शव बरामद किए गए. मृतकों में 6 बच्चे, 5 बच्चियां और तीन महिलाएं शामिल हैं.

अहमद ने कहा कि घायलों को मेरठ और मुजफ्फनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.' उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में शार्ट शर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. कार एलपीजी से चालित थी और एलपीजी का रिसाव होने से उसमें आग लगी. आग लगने के बाद चालक सहित छह लोग तो किसी बाहर निकलकर जान बचाने में सफल रहे जबकि बाकी आग में फंस गए.

अहमद ने बताया कि कार सवार गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले एक ही परिवार के लोग थे और किसी समारोह में शिरकत करने बागपत जा रहे थे. उधर स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ी देर से पहुंचने के कारण इतनी मौतें हुई. अगर दमकल गाड़ियां समय पर पहुंचती तो कई की जान बच सकती थी.

Advertisement

हादसे में ड्राइवर और 6 लोग किसी तरह बाहर निकल आए लेकिन तब तक वैन की आग बुरी तरह फैल चुकी थी. वैन में 20 लोग सवार थे और सिलेंडर में धमाके की वजह से आग लग गयी.

इस हादसे की शर्मसार करने वाली हकीकत का खुलासा अभी बाकी है. हादसा दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुआ. हादसे की जगह के पास ही है ककड़ीपुर पुलिस चौकी. एक तरफ वैन में 14 इंसान धू-धू कर जल रहे थे है और दूसरी तरफ सीमा विवाद को लेकर उलझा हुआ था प्रशासन. इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देर हुई. अपनों को खोने का दर्द हर किसी को होता है लेकिन अपनों को इस तरह दूर जाते देखने का दर्द बयान से परे है.

Advertisement
Advertisement