उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुई मूसलाधार बारिश से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य के डूबने की आशंका है. उत्तर भारत के ज्यादातर भाग में आज बादल छाए रहे और तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई.
ये मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं जहां कल रात में हुई मूसलाधार बारिश के बाद यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण दर्जन भर गांवों में बाढ़ की चेतावनी दी गई है .
उस्काबजार में सर्वाधिक 224.2 मिमी जबकि त्रिमोहनी में 190.6 मिमी, काकराही में 145.2 मिमी, पल्लियाकलां में 130 मिमी, बहराइच में 100.6 मिमी, अयोध्या में 122 मिमी, बंसी में 101.4 मिमी और बानी में 90.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
वहीं उत्तराखंड में तीन लोगों के डूब जाने की आशंका है. यहां हल्द्वानी में 175 मिमी, काशीपुर में 135 मिमी, पंतनगर में 129.8 मिमी, नैनीताल में 88 मिमी, कोटद्वार में 80.4 मिमी, बनबासा में 75 मिमी जबकि रानीखेत में 69.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली में कल भारी बारिश की संभावना है और यहां अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री से. रिकार्ड किया गया जबकि उमस 79 से 66 प्रतिशत तक रही.पंजाब और हरियाणा में तापमान सामान्य से नीचे ही रहा लेकिन उमस 90 प्रतिशत रही.