बगदाद में मंगलवार सुबह बंदूकधारियों ने आभूषणों की दुकानों पर धावा बोल कर 14 लोगों की हत्या कर दी और एक दर्जन से अधिक दुकानों को लूट लिया.
गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बगदाद के पास बाया में एक कारोबारी परिसर में स्थित दुकानों में कम से कम 10 लुटेरों ने लूटपाट की. हमलावरों ने दुकान के मालिकों पर गोलबारी की और इसके बाद बम फेंके.
अधिकारी ने बताया कि 10 से अधिक बंदूकधारियों ने दहशत फैलाने के लिये 11 दुकानों में बम फेंके, ताकि लोग वहां से बाहर निकल जाएं. इसके बाद वे दुकानों में प्रवेश कर गये, लूटपाट की और दुकान के मालिकों की हत्या कर दी. लूटपाट और हत्या को अंजाम देने के बाद वे कार से भाग गये, जो बाहर उनके इंतजार में खड़ी थी.