उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना में ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 44 लोग घायल हुए हैं. 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बचाव अभियान खत्म हो चुका है. 35-36 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं. सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 12987 के हादसे में ट्रेन का गार्ड भी जख्मी हुआ है. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए और मामूली घायल लोगों को 25,000 रुपये देने की घोषणा की है.
Derailment of 12987 Sealdah-Ajmer Exp. at Rura station on Kanpur-Tundla
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 28, 2016
No Death reported,Injuries reported 44.list of injured following pic.twitter.com/UFaO8l0M5L
रेलवे ब्रिज पार करते वक्त हुआ हादसा
ये हादसा कानपुर देहात में रूरा स्टेशन के पास एक रेलवे ब्रिज पार करते वक्त हुआ. ट्रेन के डिब्बे सूखी नहर में गिर गए. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सभी घायलों को जरूरी चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है और उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाएगा.
सुबह 5:20 बजे हुआ हादसा
घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना के मुताबिक कानपुर देहात में रूरा स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है. ये हादसा सुबह 5:20 बजे पर हुआ. आपात सेवा के लिए एंबुलेंस मौके पर हैं. मेडिकल ट्रेन भी मौके पर पहुंच गई है. डॉक्टर और अन्य राहत एजेंसियों की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने बताया कि इसके बारे में जानकारी फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी दी जा रही है. अनिल सक्सेना ने बताया कि छठे से लेकर 20वां डिब्बा यानी 15 डिब्बे पटरी से उतर गए .
ताजा जानकारी के मुताबिक सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 12987 के हादसे में ट्रेन का गार्ड भी जख्मी हुआ है. राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया, 'मैं व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रखे हुए हूं. वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया है. घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी.'
इस हादसे के होने के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है. घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. कानपुर देहात के डीएम कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - पिछले महीने ही हुआ था कानपुर के पास ट्रेन हादसा, नहीं लिया सबक
हावड़ा-दिल्ली रूट की 21 ट्रेन प्रभावित
कानपुर हादसे की वजह से हावड़ा-दिल्ली रूट की 17 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है. दो ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया है.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर-
कानपुर रेल हादसे को लेकर रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
टूंडला- 05612-220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055
अजमेर-01452429642