सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों ने बुधवार को देशभर में हड़ताल की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह चक्काजाम किया और ट्रेनें रोकीं. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.
Trade Unions' nation-wide strike: Clash between TMC & CPIM workers in Murshidabad (West Bengal) pic.twitter.com/mePdjN2PjK
— ANI (@ANI_news) September 2, 2015
दिल्ली में ऑटो रिक्शा वालों में झड़प
दिल्ली में ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के बीच झड़प भी हुई. एक ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वह अस्पताल जा रहा था, तभी कुछ ऑटो वालों ने उसे रोका और ऑटो से खींचकर पीटना शुरू कर दिया.
I was going to hospital, these people hit me & damaged my vehicle:Auto Rickshaw driver (who had not joined in strike) pic.twitter.com/NRoomRwWuf
— ANI (@ANI_news) September 2, 2015
देशभर में दिखा असर
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यूपी, महाराष्ट्र , पश्चिम बंगाल हर जगह हड़ता का असर दिखा. बसें, बाजार और टैक्सी सर्विस सुबह से ही बंद रहीं.
Nation-wide strike called by trade unions over NDA's proposed changes in Labor laws being observed in Mumbai pic.twitter.com/6AdoFPHANz
— ANI (@ANI_news) September 2, 2015
बंगाल में लाठीचार्ज, केरल में हिंसा
पश्चिम बंगाल के उत्तरी परगना जिले में प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने प्रदर्शनाकारियों पर लाठीचार्ज किया है. वहीं केरल से भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं.
बिहार, बंगाल में रोकी ट्रेनें
हड़ताल के कारण रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. प्रदर्शनकारियों ने बिहार के आरा में हिमगिरी एक्सप्रेस को रोका. वहीं हावड़ा स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं पहुंच पा रही हैं.
Trade unions' nation-wide strike: Protesters block railway track in North 24 Parganas district (West Bengal). pic.twitter.com/oLq19lZVw7
— ANI (@ANI_news) September 2, 2015
किसने बुलाई हड़ताल
हड़ताल दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने
बुलाई है. इनमें बैंक और बीमा कंपनियों के कर्मचारी भी शामिल हैं. BJP के
समर्थन वाली भारतीय मजदूर संघ (एमएस) और नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड
यूनियन हड़ताल से हट गईं.
कर्मचारी क्यों कर रहे हैं हड़ताल
ये कर्मचारी केंद्र सरकार के श्रम कानून में प्रस्तावित कुछ संशोधनों का
विरोध कर रहे हैं. इनकी मांग है कि सरकार इन संशोधनों को अंजाम न दे. ये
उनके हित के खिलाफ हैं.
लोगों को होने लगी परेशानी
हड़ताल के कारण लोगों को भारी
परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ टैक्सी और ऑटो जो हड़ताल में शामिल नहीं
हैं, लोगों से अतिरिक्त चार्ज वसूल रहे हैं.